मैं भी एक इंसान हु , हाँ ये मेरी गलती है की मैं एक किसान हूँ -

देता हु मैं  सबको अन्न ,प्रफुल्लित   हो उठता हैं सबका तन-मन  

कभी रातो को मैं  सोता नहीं , ठण्ड में भी मैं कपकपाता नहीं 

मिटटी से भरे पानी में पैर हैं ,अँधेरे के शर्द हवाओ में। 

कैसे चुकाउ खेतो के पैसे ,कहा  से लाऊ बच्चो के फीस 

यही रात में सोचते- सोचते ,हम किसान हैं सुबह को जागते । 

पापा नई कॉपी दिलादो ,मुझको भी थोड़ा पढ़ा दो 

छूना चाहते है हम भी चाँद, बनना है हमे आपकी शान 

 ये सब सुन पापा के आखो में आ गए पानी 

पानी से याद आया खेतो में भरे पानी के पैसे भी देने है। 

न पैरो में जूते  न तन पे चमकते कपडे 

चले बचाने लगाकर दौड़ नीली गाय से अपने फसलें। 

कभी बाढ़ आ जाता है तो कभी सूखे है पड़ते 

है बहुत दयनीय जिंदगी क्योकि मैं एक किसान हूँ 

तुम सबके अरमान हु क्यों फिर भी भूल जाते हो 

की मैं भी एक इंसान हु ,

हाँ  ये मेरी गलती है की मैं एक किसान हूँ। 

रूबी सिंह 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

MAA APNE BACHHO SE KYA CHAHTI HAI?

shahr ka pradooshan

kaun hai sbse bda -sanghrs,sahsi,koshish,kismat ya buddhi

pyar kya hai ?

hai armaan mai bnu mahaan